
CDS General Anil Chouhan : CDS जनरल अनिल चौहान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए युद्ध लड़े जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भी जिक्र किया है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ड्रोन के युद्ध में उपयोग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ड्रोन युद्ध में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। वे नई दिल्ली में मानेकशॉ सेंटर का दौरा कर रहे थे। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से संबंधित घटनाओं पर भी अपनी राय दी। चौहान की यह टिप्पणी पाकिस्तान के साथ तनाव को बढ़ा सकती है। भविष्य में होने वाले संघर्षों में और अधिक ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग हो सकता है।
सीडीएस ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया है कि स्वदेशी विकसित काउंटर-यूएएस प्रणालियों का महत्व कितना है। हमें अपनी सुरक्षा के लिए निवेश करना जरूरी है। 10 मई को पाकिस्तान ने बिना हथियार वाली ड्रोन का इस्तेमाल किया था, जिन्होंने भारतीय सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इनमें से कई ड्रोन नष्ट कर दिए गए और कुछ को लगभग सही हालत में भी पाया गया।”
‘ड्रोन से आया क्रांतिकारी बदलाव’ : CDS जनरल अनिल चौहान
सीडीएस चौहान ने संकेत दिया कि आने वाले समय में युद्ध में ड्रोन का प्रयोग और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “जब हम ड्रोन की बात करते हैं, तो क्या ये युद्ध में नई प्रगति या क्रांतिकारी बदलाव नहीं लाते? मेरा मानना है कि इनका इस्तेमाल युद्ध में बहुत क्रांतिकारी है। जैसे-जैसे इनकी तैनाती बढ़ेगी, सेना भी इनका प्रयोग नए तरीके से करेगी।”
CDS ने यह भी बताया कि युद्ध की तैयारी में विदेशी तकनीक पर निर्भरता कमजोर कर सकती है। उनका कहना है, “आज के युद्ध कल के हथियारों से नहीं जीते जा सकते। आज की लड़ाई के लिए नई तकनीकों का होना जरूरी है, तभी हम जीत सकते हैं।”