गौआश्रय स्थलों पर नियमित भ्रमण न करने पर सीवीओ को चेतावनी नोटिस

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले बिन्दुओं के सम्बन्ध में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने पशुपालन, विद्युत, उद्यम प्रोत्साहन, ऋण योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, आईजीआरएस, सर्वशिक्षा अभियान, तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृृत समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों में गति लाने के निर्देश दिए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पशुओं में टीकाकरण की धीमी प्रगति एवं जनपद में संचालित गौ-आश्रय स्थलों पर नियमित भ्रमण न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चेतवानी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आगामी बैठक में यदि विभागीय कार्यों में सुधार नहीं लाया गया तो प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत कर दी जायेगी। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करें और विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार गौवंश संरक्षण के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। वेटनरी डाक्टरों की नियमित विजिट के साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित रूप से देखभाल होनी चाहिए और यदि कोई पशु बीमार होता है तो उसे अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग रखकर उसका उपचार कराया जाये।
गौ-आश्रय स्थलों पर निर्धारित क्षमता से अधिक पशु नहीं होने चाहिए साथ ही देखभाल के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी मौजूद रहें। गौवंश संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसमें लापरवाही पर सख्त कार्यवाही होगी।
जनपद में राशन वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी तरीके से लागू कराने के साथ-साथ रिक्त दुकानों का आबंटन प्रत्येक दशा में इसी माह में पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित एसडीएम, बीडीओ और डीएसओ गम्भीरता बरतें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में अग्निशमन के लिए सभी जरूरी संसाधन मौजूद रहें तथा अपरिहार्य परिस्थितियों में उनके उपयोग के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाये। जिला चिकित्सालय में स्थापित फायरप्लांट को संचालित कराने के साथ-साथ सभी सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के बाद सीएमएस इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएं कि चिकित्सालय में अग्निशमन के लिए सभी जरूरी संसाधन मौजूद है तथा उनके संचालन के लिए स्टाफ का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है। उन्होंने सीएमओ को भी निर्देशित किया कि जिले के सभी सीएचसी एवं पीएचसी में भी अग्निशमन से जुड़े उपकरण मौजूद रहने चाहिए।
महिलाओं और बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में त्वरित एवं गम्भीर कार्यवाही के निर्देश हैं इसलिए सभी एसडीएम इसकी मॉनीटरिंग करें।
आगामी पूरे सप्ताह भर जिले में सिंचाई, कॉपरेटिव, उद्यान, गन्ना एवं शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जे/अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा विशेष मुहिम चलायी जायेगी तथा बार-बार सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करके प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी करने का प्रयास करने वालों को भू-माफिया घोषित करने की कार्यवाही होगी।
अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक दशा में अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करेंगे, ऐसा न करना सेवा नियमावली एवं प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना मानी जायेगी और सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे तहसील स्तर पर भी उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक नियमित रूप से करें ताकि तहसील क्षेत्रों के उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को भी चिन्हित किया जा सके तथा उनका प्रभावी समाधान सम्भव हो।
सभी खण्ड विकास अधिकारी शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ब्लॉक दिवस के आयोजन की कार्ययोजना तैयार कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अनिवार्य रूप से लाभ प्राप्त हो।
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय अध्यक्ष नियमित रूप से स्वयं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की निगरानी करेंगे और शिकायतों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करके शिकायतकर्ता या 02 गवाहों की मौजूदगी में ही होना चाहिए।
प्रत्येक कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर तैयार होना चाहिए जिसमें कार्यालय समय के दौरान स्थलीय भ्रमण के लिए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विवरण दर्ज होना चाहिए ताकि कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हो सके कि अधिकारी और कर्मचारी यदि फील्ड भ्रमण के लिए गए हैं तो वे कहॉ गए हैं और किस कार्य हेतु गए हैं तथा किस समय गए हैं।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराएं तथा अधिकतम लोगों को जनआरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
जनपद में नए तालाबों के लिए चिन्हित किए गए 268 स्थलों पर तत्काल खुदाई कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए साथ ही 578 पुराने तालाबों की भी नियमानुसार सिल्ट सफाई/खुदाई कार्य प्रारम्भ कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने आगामी 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकतम वादो को नियत करते हुए समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान समाधान योग्य वादो की सूचना 10 मई तक प्रत्येक दशा में कार्यालय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना, एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, सीएमओ एसपी सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुशवाहा सहित उपजिलाधिकारीगण एवं बैठक से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi