वर्ष 2013 में अर्जित सम्पत्तियों को वापस दिलाने का काम करेगा वक्फ कानून: मोहसिन रजा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहसिन रजा ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर राष्ट्रपति की मोहर लग कर अब कानून बन गया है। देश के गरीब मुस्लिम भाई बहनों का वक्फ के कानून से उत्थान होगा। जो सम्पत्तियां वक्फ में नाजायज तरीके से वर्ष 2013 के संशोधन में कांग्रेस लेकर आयी थी, उस अर्जित सम्पत्तियों को वापस दिलाने का काम यह कानून करेगा।

मुस्लिम समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले भाजपा नेता मोहसिन रजा ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि वो लोग जो कह रहे थे, उनकी सरकार आने पर वक्फ संशोधन अधिनियम को कूड़े के ढ़ेर डालेगें। देश ने उनके 2013 वाले संशोधन अधिनियम को कूड़े में डालने का काम किया है। ये कानून देश के ​लोगों को उनके उत्थान के लिए समर्पित है। सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियों के मालिक मुस्लिम धर्मगुरु एवं कांग्रेस सपा के मुस्लिम नेता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर