Waqf Amendment Bill : मल्लिकार्जुन खरगे से उलझे अनुराग ठाकुर, बोले- ‘इस्तीफा दे दूंगा’

Waqf Amendment Bill : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हुए विभिन्न घोटालों में खरगे का नाम भी शामिल है, जो उन पर लगे इस आरोपों को और गंभीर बनाता है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम कर्नाटक में हुए घोटालों में आने से यह साफ होता है कि पार्टी के नेता अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। उन्होंने वक्फ संपत्तियों के अनधिकृत कब्जे के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कई मुद्दों पर घोटाले किए हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर किसी ने भी यह साबित कर दिया कि मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने वक्फ बोर्ड की 1 इंच जमीन पर कब्जा किया है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाना आसान है, लेकिन जब वास्तविकता की बात आती है तो भाजपा को जवाब देने के लिए सच्चाई पेश करनी चाहिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सरकार के समय में भ्रष्टाचार के मुद्दों की ओर भी इशारा किया और कहा कि विपक्ष को सत्ता का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों के प्रति वफादार है और किसी भी प्रकार के आरोपों का सामना करने के लिए तैयार है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें