
लखनऊ : देश में आज वक्फ बिल की चर्चा तेज हो गई है। लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पेश हो रहा है। इस बिल को लेकर देश भर में संवेदनशील शहरों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
वक्फ बिल को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में DGP मुख्यालय से अलर्ट जारी किय गया है। लखनऊ समेत सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा चाक चौबंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
राजधानी लखनऊ से लेकर घंटा घर तक सभी जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घण्टा घर से बीएसएफ ने फ्लैग मार्च भी किया। संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश, दिए गए हैं। जिससे विशेष समुदाय द्वारा कोई भी दंगा न हो सके।