वक्फ बिल लागू : MP में प्रशासन की पहली बड़ी कार्रवाई – जमींदोज़ हुआ 20 साल पुराना मदरसा

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रविवार को प्रशासन ने एक अवैध मदरसे पर बुलडोजर चला दिया, जो कि संभवतः वक्फ कानून लागू होने के बाद राज्य में अपनी तरह की पहली कार्रवाई है। यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मदरसा बनाकर संदिग्ध गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

20 वर्षों से चल रहा था मदरसा

जानकारी के मुताबिक, पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 में पिछले 20 सालों से यह मदरसा संचालित हो रहा था। इलाके के स्थानीय लोगों ने भी कई बार इस निर्माण पर आपत्ति जताई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

नोटिस के बाद खुद तोड़ा निर्माण

प्रशासन ने मदरसे के संचालक मोहम्मद नसीम को जब नोटिस भेजा, तो उन्होंने खुद ही अवैध हिस्से को हटाने की पहल की। रविवार सुबह मदरसे को खुद बुलडोजर बुलवाकर जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई।

क्या थे आरोप?

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इस इमारत में अवैध धार्मिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं और यह सरकारी जमीन पर अनधिकृत रूप से बना हुआ था। प्रशासन द्वारा जांच के बाद यह पाया गया कि निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया है।

प्रशासन का बयान

तहसीलदार कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, “शासकीय भूमि पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी धार्मिक या सामाजिक संगठन द्वारा किया गया हो।”

बढ़ती सख्ती

राज्य सरकार द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है। “बुलडोजर नीति” के तहत प्रशासन अब हर ऐसी शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर