
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, और पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 14 बार केकेआर को हराया है। आईपीएल 2024 में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आईं थीं, और दोनों ही बार केकेआर ने आरसीबी को हराया था। पिछले सात मुकाबलों में आरसीबी सिर्फ एक बार ही केकेआर को हरा पाई है।
बात करें टीमों के प्रदर्शन की तो, आईपीएल 2024 में आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब था। इससे पहले केकेआर ने 2012 और 2014 में भी आईपीएल खिताब जीते थे।
इस बार दोनों ही टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी अब रजत पाटीदार करेंगे, जो पिछले साल फॉफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जिन्होंने 2024 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की कमान संभाली थी।