वल्चर्स स्टार्स ने मास्टर ब्लास्टर को रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर हराया

बाबा इंटरनेशनल लीग में गुरु राइडर्स ने लगातार दूसरा मैच जीता

विक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते डायरेक्टर आरपी सिंह चौहान 

भास्कर समाचार सेवा
घिरोर/मैनपुरी। बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन के खेल मैदान में बाबा इंटरनेशनल प्रीमियर लीग का आयोजन विद्यालय के मैदान में चल रहा है। लीग के चौथे मैच में मास्टर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर की तरफ से दीपक के 22, तनिष्क के 20 व किंग के 17 रनों की मदद से 100 रन ही बना सकी।वल्चर्स स्टार्स की तरफ से जिज्ञासू व अरविंद ने किफायती गेदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लेकर मास्टर ब्लास्टर को 100 रनों पर ही रोक दिया। वल्चर्स स्टार्स की शुरुआत बहुत खराब हुई और रोमित और ध्रुव यादव पहली गेंद पर ही आउट हो गए।पुष्पेंद्र सूर्यवँशी व विक्की के मध्य तीसरे विकेट की 37 रनों की साझेदारी हुई फिर पुष्पेंद्र भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।विकेट गिरते रहे पर विक्की संघर्ष करते रहे।मास्टर ब्लास्टर के सबसे कामयाब बॉलर सोनवीर ने पहले कृष्णा व फिर अगली गेंद पर ललित को आउट कर वल्चर्स स्टार्स के खेमे में खलबली मचा दी।अगली गेंद पर दबाब के क्षणों में जूनियर खिलाड़ी ओमदेव चौहान ने सिंगल लेकर स्कोर बराबर करा दिया।अंतिम गेंद पर विकास ने छक्का जड़कर मैच वल्चर्स स्टार्स को 2 विकेट से जिता दिया।विकास को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गुरु राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल वॉरियर्स को 126 रनों से हराया

गुरु राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल वॉरियर्स को 126 रनों से हराया।गुरु राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन के 83 रनों की मदद से निर्धारित 12 ओवरों में 176 रन बनाएं।पहले मैच के हीरो गुरुदयाल 7 गेंदों में 23 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। अमन ने अपनी टीम को गुरुदयाल की कमी नही खलने दी और 35 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से तबातोड़ 83 रन बनाए। रॉयल वॉरियर्स की तरफ से उदित कुमार ने 3 ओवरों में 55 रन देकर 4 विकेट लिए। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल वॉरियर्स गुरु राइडर्स के गेंदबाजों का सामना नही कर सकी और 50 रन बनाकर ढेर हो गई।गुरु राइडर्स की तरफ से अनुरुद्ध और सूर्या ठाकुर ने किफायती गेदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।गुरु राइडर्स के अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका उत्तम व अनुराग यादव ने निभाई।जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अमित राजपूत व कॉमेंट्री की जिम्मेदारी सोनू ने निभाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे