
देसी ब्रांड Vu ने भारतीय बाजार में अपनी नई Glo QLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। यह सीरीज 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि इस सीरीज में AI-बेस्ड प्रोसेसर, डॉल्बी एटमस साउंड और डॉल्बी विजन सपोर्ट जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता
Vu Glo QLED टीवी की शुरुआती कीमत ₹24,990 है। इसके अलग-अलग साइज और कीमतें इस प्रकार हैं –
- 43 इंच – ₹24,990
- 50 इंच – ₹30,990
- 55 इंच – ₹35,990
- 65 इंच – ₹50,990
- 75 इंच – ₹64,990
कंपनी सभी मॉडल पर 1 साल की वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे Amazon और Flipkart से खरीद सकेंगे। आने वाली फेस्टिव सीजन सेल में इन टीवी पर बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे।
फीचर्स
इस टीवी सीरीज में A+ ग्रेड QLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो Dolby Vision, HDR10, HLG और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए टीवी में 24W डॉल्बी एटमस स्पीकर्स दिए गए हैं।
- प्रोसेसर – AI-बेस्ड प्रोसेसर, सीमलेस स्ट्रीमिंग और स्मार्ट अपस्केलिंग सपोर्ट
- रैम और स्टोरेज – 2GB रैम + 16GB स्टोरेज
- कनेक्टिविटी – दुनिया का पहला WiFi हॉटकी, गूगल वॉइस असिस्टेंट
- OS – Google TV OS के साथ, Netflix, Prime Video, YouTube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स
Vu की नई टीवी सीरीज में क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो कंटेंट को और ज्यादा इमर्सिव बनाते हैं।