वृंदावन: कॉरिडोर के विरोध मे रंगोली बनाकर वृंदावन शोध संस्थान का प्रदर्शन

  • वृंदावन शोध संस्थान ने कॉरिडोर का निर्माण बृज के स्वरूप के साथ खिलवाड़ बताया

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध 47 वें दिन भी जारी रहा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में जहां प्रभावित लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है वहीं संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ब्रजवासी कलाकार , चित्रकार एवं अध्येता प्रारंभ से ही कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में आज साँझी व रंगोली कलाकारों द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वार पर रंगोली चित्रण किया गया।

कलाकारों ने रंगोली चित्रण में सरकार को बकासुर का रूप बताया जो वृंदावन की सांस्कृतिक धरोहरों एवं परम्पराओं को निगल जाने के लिए आतुर है। ब्रज संस्कृति शोध संस्थान के सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी ने बताया कि रंगोली के उदीयमान कलाकार कमलेश्वर शर्मा लगातार अपने रेखाचित्रों के माध्यम से कॉरिडोर से उत्पन्न होने वाले सांस्कृतिक प्रभावों को चित्रित कर रहे हैं । ब्रज के कलाकार अपनी निगाहों से संस्कृति के चिह्नो को देखते हैं ,फिर उन्हें रंगों अथवा कलम के माध्यम से उकेरते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित कॉरिडोर एवं सरकारी न्यास का विरोध किया जा रहा है।

इसके साथ ही कॉरिडोर की जद में आने वाले पुरातात्विक स्थलों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
रंगोली कलाकार कमलेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर कॉरिडोर बना तो उसके बाद वृन्दावन का पूरा परिदृश्य बदल जायेगा। सांस्कृतिक धरोहरों पर गहरे प्रभाव आयेंगे, वे नष्ट हो जाएगी। इसलिए कलाकारों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही कलाकार मंदिर क्षेत्र में स्थित प्राचीन भवनों को रेखाचित्रों के माध्यम से संरक्षित कर रहे हैं।

इस अवसर पर ब्रज संस्कृति शोध संस्थान के प्रकाशन अधिकारी गोपाल शरण शर्मा, विश्वजीत दास, ब्रजगोपाल चित्रकार,कशिश सैनी, प्रियांशी सैनी, प्राणवल्लभा, सोमनाथ गोस्वामी, देव गोस्वामी, शिवानी गोस्वामी, संगीता गोस्वामी, वर्षा मिश्रा, नीलम गोस्वामी, अदिति गोस्वामी, आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत