
- चोरी के 9 लाख 83 हजार 900 सौ रूपये बरामद
वृंदावन, मथुरा। जग प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आने वाले दान के पेसो की गिनती के लिए आए बैंक कर्मचारी को मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने दान पेटी के पैसो में गड़बड़ी करते हुए रंगे हाथ दबोचा लिया है। जिसकी निशान देही पर पुलिस ने केनरा बैंक से लाखों रुपए बरामद किए है।
मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर्मचारी को जेल भेज दिया है।
यहां बताते चले कि शनिवार को जग प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दान पेटी के पैसे की गिनती करने आए केनरा बैंक के कर्मचारी अभिनव सक्सेना को मंदिर के ही लोगों ने पैसे की गड़बड़ी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया था। जिससे मौके पर जामातलाशी में 1 लाख 28 हजार 600 रुपए बरामद हुए थे। जिसे मंदिर प्रबंधन ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
जिससे पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह कई दिन से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। जिसने दान पेटी से लाखों रुपए चुरा कर बैंक में सुरक्षित रख दिए है। पुलिस ने बैंक कर्मचारी की निशान देही पर 8 लाख 55 हजार 300 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने दान पेटी से चोरी हुई कुल 9 लाख 83 हजार 900 सौ रूपये बरामद कर लिए है। पकड़े गए कर्मचारी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।