सावन के पहले सोमवार पर वृंदावन के शिवालयों पर भक्तों की कतार

वृंदावन। सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही भोलेनाथ के जयकारे वृंदावन में गूंजने लगे। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पूजा करने गोपेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान भक्तजनों ने गोपेश्वर मंदिर एवं वृंदावन के शिवालयों में पहुंच कर प्रभु का अभिषेक और दर्शन किए। वृंदावन में स्थित गोपेश्वर मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है। दूर-दूर से आए कांवड़ियों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया।


व्रत रखने वाली महिलाओं एवं युवतियों के साथ पुरुष भी सुबह पूजा के लिए फूल एवं बेलपत्र लेकर मंदिरों में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया।


सावन का महीना शुरू हो गया है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं।…

खबरें और भी हैं...

Lakhimpur: थर्मल ड्रोन से जंगल की निगरानी… गोला रेंज में कॉबिंग ऑपरेशन

देश, उत्तरप्रदेश, प्रदेश, लखीमपुर, लखीमपुर
Lakhimpur: थर्मल ड्रोन से जंगल की निगरानी... गोला रेंज में कॉबिंग ऑपरेशन

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत