
वृंदावन, मथुरा। वृंदावन कांग्रेस के नेतृत्व में हेमा मालिनी के वृन्दावन विरोधी वक्तव्य को लेकर हेमा मालिनी का पुतला फूंकने की कोशिश की गई। हेमा मालिनी का पुतला लेकर चुंगी चौराहे की तरफ बड़ते कांग्रेसियों ने हेमा मालिनी मुर्दाबाद और हेमा तेरी साझेदारी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाये गए। वहाँ पहले से मौके पर मौज़ूद पुलिस अधिकारियों ने सांसद के पुतले को जबरदस्ती छीन लिया और धमकी दी कि यदि पुतला फूंका तो केस दर्ज़ किया जायेगा। इतने पर भी सभी कांग्रेसी पुलिसकर्मियों से भिड़ते नज़र आये और अंत तक जद्दोजहद चलती रही।
दीपक पाराशर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि विरोध करना हमारा संवेधानिक और मौलिक अधिकार है। आज हमारे विरोध को महीने भर से ऊपर हो गया लेकिन हेमा मालिनी आज तक पीड़ित समाज से मिलने नहीं आईं, उनकी आत्मा मर चुकी है।
वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर गोली मारती हैँ लेकिन उन पर कोई केस दर्ज़ नहीं करता है।
पिंटू पुजारी ने कहा कि सांसद ना तो बृज के भाव को जानती हैँ और ना यहाँ की संस्कृति को जानती हैँ, उनका यह वक्तव्य वृन्दावन विरोधी है, उनको बृज छोड़कर चला जाना चाहिये। विरोध में चंद्रमोहन जायसवाल, अश्वनी शर्मा, जितेन्द्र सिसोदिया, राहुल शुक्ला, पवन सिंह, भानु प्रताप सिंह, निर्दोष सिंह, साधुराम शर्मा, लकी चौहान, ऋषभ पंडित, प्रेम कुमार, केशव अग्रवाल, ललित यादव आदि उपस्थित थे।