पंचायत चुनाव के पहले चरण में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ मतदान, सीएम धामी ने भी डाला वोट

खटीमा : आज सुबह से जनपद में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में आरंभ हो गया है। विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण लोकतंत्र की जड़ें और भी मजबूत होती नजर आ रही हैं।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अवश्य मतदान करने की अपील की।

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी अवरोध के सफलतापूर्वक पूरी हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल