रायबरेली। देश की प्रमुख सीटों में रायबरेली में शांतिपूर्वक वोटिंग जारी है। कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की खराबी की शिकायतें आई हैं। जिससे वोटिंग अवरोधित हुई, लेकिन चुनावी व्यवस्था में नियोजित टीमें इसे सुलझाने के लिए काम कर रही हैं और वोटिंग को बाधा मुक्त कर रही हैं।
रायबरेली जिले में 1463 वोटिंग सेंटर और 2263 वोटर बूथ बनाए गए हैं। सुबह वोटिंग प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हुई, लेकिन दिन के बढ़ने के साथ यह बढ़ती चली गई। लोग वोटिंग सेंटरों की ओर आने लगे। महराजगंज के 260 और 168 नंबर बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की खराबी की शिकायत मिली, जिससे वोटिंग अस्थिर रही, लेकिन इसे जल्दी से ठीक कर दिया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्वक वोटिंग जारी व्यवस्था में नियोजित टीमों को निर्देश दिए जा रहे हैं और लगातार नजर रखी जा रही है। शिवगढ़, लालगंज और ऊंचाहार से वोटिंग जारी होने की ख़बर है। अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन में कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की शिकायतें आईं, लेकिन बाद में दूसरी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लगा दी गई, जिससे वोटिंग शांतिपूर्वक चली।