सखी बूथ पर मतदान करने के पश्चात मतदाताओं ने खूब ली अपनी सेल्फी

सखी बूथ पर सेल्फी लेती महिला मतदाता

सखी बूथ ने मतदाताओं को आकर्षित किया

भास्कर समाचार सेवा

मसूरी। मसूरी विधानसभा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 सालावाला, हाथीबड़कला देहरादून में सखी बूथ का निर्माण किया गया है। आदर्श सखी बूथ में स्वागत गेट, कोविड-19 सहायता केंद्र, दिव्यांग जनों के लिए सहायता केंद्र, मतदाता सहायता केंद्र, बीएलओ हेल्पडेस्क, वृद्ध विकलांग महिलाओं के बैठने के लिए अलग- अलग स्थान की व्यवस्था की गई है। महिला पुरुष मतदाता के लिए अलग-अलग लाइन में लगने की समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही इस बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रतीक चिन्ह बना कर कोविंद नियमों का अनुपालन कराया गया। कोविड-19 हेल्प डेस्क पर लोगों का थर्मामीटर से टेंपरेचर चेक किया जा रहा है तथा लोगों को मास्क एवं गलव्स भी दिया जा रहा है। लोगों के हाथों को सैनेटाइज करवाए जा रहा है विकलांग सहायता बूथ के माध्यम से लोगों को व्हीलचेयर एवं वैशाखी की सुविधा प्रदान कर पोलिंग बूथ के अंदर ले जाया जा रहा है।

मतदाता सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों को मतदाता पर्ची उनके भाग क्रमांक इत्यादि की समुचित जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ के अतिरिक्त 4 महिला कर्मचारी स्पेशल तौर से साड़ी युक्त ड्रेस में नियुक्त की गई। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था की गई है तथा स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था की गई है। मतदान स्थल पर आने वाले लोगों के लिए दो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, जिस पर युवा महिला एवं सभी मतदाता मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी ले रहे हैं। मतदान स्थल पर पोलिंग बूथ की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। साथ ही मतदान स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी वीडियोग्राफी करवाई गई है। मतदान स्थल पर आने वाले मतदाताओं से बातचीत करके उनके अनुभवों को भी लिया जा रहा है तथा उनकी संक्षिप्त वीडियो भी बनाई जा रही है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें