समूचे बहादुरगढ़ के समान विकास के लिए ग्रेटर बहादुरगढ़ की प्लानिंग के लिए मतदान करें मतदाता: अध्यक्ष सतीश छिकारा

बहादुरगढ़: ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति एवंम भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बहादुरगढ़ का इंडस्ट्रियल एरिया जिसका जॉइंट पंजाब मे मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो द्वारा गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से उदघाटन हुआ था और हरियाणा का पहला रिहायशी सेक्टर भी सेक्टर 6 के नाम से बहादुरगढ़ मे बना था मगर चिंता की बात है आज विकास के मामले मे गुरुग्राम, फ़रीदाबाद व नोएडा कहा पहुँच गये है और बहादुरगढ़ की स्थिति ज्यो की त्यों है। और हरियाणा बनने के बाद करीब 57 साल से बहादुरगढ़ का उत्तरी भाग लगभग विकास से वँचित रहा है। इसी को मद्देनजर 2017 से क्षेत्र के लिए उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति द्वारा उत्तरी बाईपास निर्माण की मांग, कच्ची कालोनीयों मे निर्माण की मांग,

चुने हुए जन प्रतिनिधि सम्मान पेंशन लागू करने की मांग, 2 अंडरपास (बराही रोड़ पावर हाउस व छोटूराम नगर) की मांग के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा। अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि 2 जनवरी 2021 को उत्तरी बाईपास के निर्माण शुरू होने पर हवन यज्ञ किया गया और उसी दौरान रोहतक रोड़ मेट्रो लाइन के उत्तरी भाग से ले करके सोहटी खरखोदा की सीमा तक लाइनपार की बजाये ग्रेटर बहादुरगढ़ बनाने की नीव रखने की योजना बनाई गई और पीछे 2023 मे इस क्षेत्र मे जमीन अधिग्रहण को ले करके बाईक रैली निकालकर जागरूक किया गया और सरकार को भी किसानो की जमीन अधिग्रहण की भावनाओं से अवगत कराया गया। मगर चिंता की बात है क्या जन कल्याण के कार्यों के लिए भी जनता को सालो साल संघर्ष करना चाहिए??

इस तरह के कार्य करवाने का काम जनप्रतिनिधियों का होना चाहिए इसी कड़ी मे जनता के लिए और सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारौ के लिए एक अपील पत्र ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति की तरफ से बनाया गया हैं जिसमें उम्मीदवार जनता को भरोसा दे और वादा करें कि मै जन प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए जन भावना अनुरूप काम करूंगा जैसे-मै लम्बे समय से विकास से वँचित बहादुरगढ़ को गुरुग्राम, फ़रीदाबाद व नोएडा की तर्ज पर समुचित विकास करवाऊंगा। बहादुरगढ़ रोहतक रोड़ मेट्रो लाइन से उत्तरी भाग की तरफ खरखोदा तहसील की सीमा तक नए ग्रेटर बहादुरगढ़ की प्लानिंग लाऊंगा।

और मै इस ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति की मुहीम मे साथ दूंगा ताकि — किसानो का जीवन स्तर अच्छा बने और उन्हें उनके संसाधनों का उचित लाभ मिले। व्यापार को बढ़ावा देने वाले संसाधन और व्यापारी को सुरक्षित माहौल देने का काम करूंगा और गरीब व मजदूर को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इस बात को सुनिश्चित करूंगा। बहादुरगढ़ का जीवन स्तर ऊँचा हो और नई प्रशासनिक शक्ति (जिला) बनाने की और कार्य करूंगा। वोट के लिए रूपये देकर लोगो के स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा और बहादुरगढ़ के बहादुर लोगो को समान दिलाऊंगा ताकि बहादुरगढ़ के लोगो पर कोई अपमानित टिप्पणी नहीं कर सकें।

और तन मन धन से 24 घंटे जनता की सेवा मे खड़ा मिलूंगा। इसके लिए जो यह एक अपील पत्र बनाया गया है निवेदन है खुद उम्मीदवार भी भरोसे के लिए गांव व शहरी वार्डो मे सभा के दौरान लोगो को यह अपील पत्र भरकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और मतदाता भी उम्मीदवार से अपील पत्र भरवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देना चाहिए ताकि उम्मीदवार भी जन प्रतिनिधि बनने पर जन भावनाओं अनुरूप कार्य करने के लिए अपने दायित्व को नहीं भूले।

इस अवसर पर प्रीत छिल्लर, मोहन छिकारा, पवन, शमशेर खत्री, अशोक दलाल, बिजेंद्र धनखड़, हवा सिंह सुहाग, सरदार सिंह बराही, सज्जन कुमार, राजकुमार दलाल, हरजीत पहलवान, रमेश छिल्लर, महताब सिंह, सुरेंद्र नीलोठी, राजपाल, जयभगवान जाखोदा, नीरज डागर, चाँद हुड्डा, राम सिंह, धर्मबीर, सज्जन, प्रवीण मांडोठी, जगदीप डबास, विजय दिनोदिया आदि मौजूद रहे।

चेतना ढिका

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें