मतदाता लल्ला भैया के साथ हुई नाइंसाफी का जबाब देने को तैयार: शारदेन

गोंडा। कर्नलगंज के मतदाता का जो प्यार मेरे पिता कुंवर अजय प्रताप सिंह को मिला है, उसे भुलाया नहीं जा सकता, जेल में रहकर मेरे पिता को लोगों ने चुनाव जिताया लेकिन भाजपा ने जो इंसाफी किया है उसके लिए यहां के मतदाता जबाब देने के लिए तैयार है। उक्त विचार लल्ला भैया के बेटा शारदेन मोहन ने परसपुर के आंटा में व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि उनके पिता जी इतने बीमार हुए , भाजपा के लोग देखने नहीं गये। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बीमारी की सूचना पर उनके घर आये और लखनउ अस्पताल में गये। इसके बाद भाजपा ने उनके पिता का टिकट काट दिया जिसका दर्द समूचे मतदाताओं को है। उन्होंने कहा कि दुख में साथी न बनकर उनके सम्मान के साथ खिलवाड हुआ है। इस क्षेत्र में हर मतदाता अब भाजपा के ना इंसाफी का जबाब मांग रहा है। यहां पर सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि कर्नलगंज के मतदाता व लल्ला भैया के सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर वेंकटेंस मोहन, शेर बहादुर यादव, प्रवेश तिवारी, मोहित तिवारी, भूपेंद्र सिंह, मुफीस खां,दिगविजय सिह , राम चंद्र सिंह, राजेश मिश्र, पप्पू सिंह मडहा,  अमर नाथ यादव, बाबू मिश्र, राजू वर्मा उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें