वोट चोरी : गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष बोले…गुजरात में प्राथमिक डेटा जांच में 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी

अहमदाबाद : कांग्रेस ने मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि गुजरात में अब तक किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि 12.3% मतदाता फर्जी थे। और अगर यह अनुपात पूरे गुजरात के लिए देखा जाए, तो इस प्राथमिक डेटा के आधार पर हम कह सकते हैं कि 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी हैं।


गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, 182 सीटों की सभी मतदाता सूचियों की जांच की जाएगी। अब तक किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि 12.3% मतदाता फर्जी थे। अगर यह अनुपात पूरे गुजरात के लिए देखा जाए, तो इस प्राथमिक डेटा के आधार पर हम कह सकते हैं कि 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी हैं।

केसी वेणुगोपाल ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा कहने पर जताया एतराज : उधर, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ कहने पर सख्त ऐतराज जताया है। वेणुगोपाल के मुताबिक यात्रा को आम लोगों से मिल रहे प्यार को देख बीजेपी बौखला गई है। बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ भी कह सकते हैं। वह वोटर अधिकार यात्रा में लोगों की भीड़ और जनता के अटूट समर्थन से हैरान हैं। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। लोगों ने इस यात्रा को खुले दिल से स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें