काशीपुर में स्वयं सेवियों ने निकाली पोलियो जागरूकता रैली

जागरूकता रैली निकालते स्वयंसेवी

काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज की एनएसएस शाखा इकाई के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों की ओर से पीटी व लक्ष्यगीत कार्यकम को संपन्न करते हुए विद्यालय परिसर की सफाई की। उसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने वार्ड 39 के प्रभात कालोनी में पहुंच पोलियो जनजागरूकता रैली निकाल कर वार्ड वासियों को जागरूक किया। इस मौके पर वार्ड पाषर्द अनीता कांबोज ने स्वयंसेवियों के अभियान की सराहना करते हुए उनके समाज सेवा भाव के सार्थक प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।

बौद्धिक सत्र के दौरान स्वयंसेवियों की ओर से पल्स पोलियो अभियान से जुड़ी लघु नाटिका के माध्यम से पोलियो मुक्त भारत का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, दिनेश गोस्वामी, कौशलेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, अमित गुप्ता, बलवीर सिंह समेत स्वयं सेवक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर