स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन: डायरेक्टर परिवार के 4 रक्तदाताओं संग 18 रक्तवीरों ने किया महादान

  • कमला मेमोरियल स्कुल धौरुपुर में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

मिर्जापुर। सोमवार को शहर के अति प्रतिष्ठित कमला मेमोरियल स्कूल धौरूपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे कुल 27 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और जांच के उपरांत 18 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर की विशेषता ये रही कि विद्यालय के डायरेक्टर आशीष यादव ने अपने पत्नी एवं दोनों बेटों के संग रक्तदान कर सच्चा रक्तवीर परिवार होने का उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान के दौरान सर्वप्रथम डॉक्टर विनोद कन्नौजिया ने सभी आये हुए रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जांच के उपरांत सक्षम रक्तवीरों का रक्तदान कराया गया।

रक्तदान करने वालों मे आशीष यादव, गायत्री यादव, आयुष राज, अर्शित राज, राजकुमार, अजय मौर्या, सुनील सिंह, प्रवेश पांडेय, ज्ञानेश्वर गुप्ता, रमेश कुमार, नेहा शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, सत्य नारायण पटेल, मीतु गुप्ता, जगदीश कुमार, मुकेश कुमार, अंजेश मौर्या, जतिन कसेरा सम्मिलित रहें।

रक्तदान के दौरान कमला मेमोरियल स्कुल धौरुपुर के डायरेक्टर आशीष यादव ने बताया कि रक्तदान के प्रति सभी को जागरूक होते हुए इस कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होनें कहा कि रक्तदान महादान है और हम स्वयं नियमित रूप से रक्तदान करते रहते है। जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ला ने सभी आगंतुको को रक्तदान के फायदे बताए।

मंडलीय अस्पताल के रक्तकेंद्र के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया। रक्तदान के दौरान ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन की टीम में अमीत पटेल, प्रदीप राजभर, माला सिंह, मनीष यादव, मनोज साहनी आदि रहे तो विद्यालय परिसर की तरफ से स्नेह लता, रजनी, श्रेया अग्रहरि सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई