शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी : सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी भी की, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दोबारा गिरते चले गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत और निफ्टी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस और टाइटन कंपनी के शेयर 2.55 प्रतिशत से लेकर 0.26 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.74 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,398 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 705 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,693 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 692.27 अंक टूट कर 79,948.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स पहले 20 मिनट के कारोबार में ही उछल कर हरे निशान में 80,144.63 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक नहीं टिकी। थोड़ी देर बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 255.85 अंक की कमजोरी के साथ 80,385.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 146.30 अंक की गिरावट के साथ 24,233.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 24,449.60 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में 24,220 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 80.65 अंक लुढ़क कर 24,298.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मौगलवार को सेंसेक्स 155.77 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,641.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 81.85 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,379.60 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें