Vivo X300 Series भारत में इस दिन होगी लॉन्च, डेट हुई कन्फर्म और एक्सक्लूसिव फीचर्स से लैस होंगे फोन

वीवो X300 सीरीज के आधिकारिक लॉन्च से पहले सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स में फोन की कीमत, फीचर्स और संभावित कलर ऑप्शंस की काफी जानकारी मिल चुकी है। वीवो भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Vivo X300 सीरीज को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे—Vivo X300 और Vivo X300 Pro। चीन में अक्टूबर में इसकी लॉन्चिंग के बाद अब इसका ग्लोबल और भारतीय बाजार में आगमन तय माना जा रहा है।

Vivo X300 की भारत में संभावित कीमत
लीक्स के मुताबिक Vivo X300 का 12GB + 256GB वेरिएंट लगभग ₹74,999 में लॉन्च हो सकता है, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 तक हो सकती है। हालांकि सेल के दौरान इन कीमतों में कमी देखी जा सकती है। एक अन्य रिपोर्ट में 16GB + 512GB मॉडल की कीमत ₹80,999 बताई गई है।

X300 Pro के लिए टेलीकन्वर्टर किट
वीवो X300 Pro मॉडल के लिए एक खास टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी पेश करेगा। इस किट में Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस दिया जाएगा, जो फोन की ऑप्टिकल जूम क्षमता को और बढ़ाएगा। इसमें NFC सपोर्ट भी होगा, जिससे फोन किट को तुरंत पहचान सकेगा। यूजर इसे सीधे कैमरा ऐप के जरिए एक्टिवेट कर पाएंगे।

कलर ऑप्शंस
लीक जानकारी के अनुसार, Vivo X300 भारत में खास Summit Red रंग में पेश किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में यह Mist Blue और Phantom Black जैसे रंगों में उपलब्ध होगा। वहीं, Vivo X300 Pro को Dune Brown और Phantom Black कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Vivo X300 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
X300 सीरीज में 3nm MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी और तेज परफॉर्मेंस के लिए इसमें VS1 Pro और V3+ इमेजिंग चिप्स जोड़े गए हैं। दोनों डिवाइस Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलेंगे।
Vivo X300 Pro में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें शामिल हैं—

  • 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा (f/1.57)
  • 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस (f/2.0)
  • 200MP HPB APO टेलीफोटो कैमरा (f/2.67)

कुल मिलाकर, Vivo X300 सीरीज भारत में प्रीमियम कैमरा टेक्नोलॉजी और मजबूत परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होने वाली सबसे चर्चित फ्लैगशिप सीरीज में से एक बनने जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें