
वीवो एक्स 300 सीरीज भारत में अगले महीने लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने 14 नवंबर को इसका ऐलान किया। इस सीरीज में दो मॉडल आने की उम्मीद है—Vivo X300 और Vivo X300 Pro—जो Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाएंगे। ग्लोबल मार्केट में वीवो ने X300 सीरीज को पहले ही लॉन्च कर दिया है और भारत में ये एक्सक्लूसिव रेड कलर में उपलब्ध होंगे।
Vivo X300 और Vivo X300 Pro भारत में 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। फिलहाल कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह डेडीकेटेड लॉन्च इवेंट होगा या सॉफ्ट लॉन्च। अगर यह डेडीकेटेड इवेंट होगा, तो आप इसे वीवो के सोशल मीडिया हैंडल और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
भारत में Vivo X300 सीरीज 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट पर चलेगी, जिसे प्रो इमेजिंग VS1 और V3+ इमेजिंग चिप के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 16 आधारित ओरिजिनओएस 6 पर काम करेगा। कंपनी ने X300 सीरीज के लिए Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस वाला टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी पेश किया है, जो बिना इमेज क्लैरिटी खोए एक्सटेंडेड ऑप्टिकल जूम देगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo X300 Pro में Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 50 मेगापिक्सल (f/1.57) Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 200 मेगापिक्सल (f/2.67) HPB APO टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 सेल्फी कैमरा है।
स्टैंडर्ड मॉडल में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल (f/1.68) HPB मेन कैमरा, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल (f/2.57) Sony LYT-602 टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।















