
लखनऊ। लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान देखने जाने वाले दर्शकों को कलाई पर रिस्ट बैंड बांधना अनिवार्य होगा।
चिड़ियाघर में दर्शकों को प्रवेश टिकट के साथ ही यह रिस्ट बैंड दिया जायेगा। कलाई पर रिस्ट बैंड न होने पर दर्शक को बिना टिकट माना जायेगा। यह जानकारी प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने मंगलवार काे दी।
निदेशक ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए यह रिस्ट बैंड दिया जाता है। दर्शकों की कलाई पर रिस्ट बैंड बंधा होने से चिड़ियाघर के अंदर कोई उनका टिकट चेक नहीं करेगा।













