भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें पुरी, गंगासागर व अयोध्या का दर्शन

  • नौ रात और दस दिन की कर सकेंगे यात्रा
  • पांच से चौदह फरवरी तक यात्री कर सकेंगे भ्रमण
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन जंक्सन के आइआरसीटीसी व लखनऊ के पर्यटन भवन कार्यालय और वेबसाइट से बुकिंग

झांसी। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के विशेष पैकेज की घोषणा की है। यह यात्रा पांच फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी, जिसमें श्रद्धालुओं को कुल नौ रात और 10 दिनों तक देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

इन स्थलों की कराई जाएगी यात्रा

यात्रा में विष्णुपद मंदिर (गया), जगन्नाथ मंदिर (पुरी), कोणार्क सूर्य मंदिर, कोलकाता के प्रसिद्ध स्थल, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर व हनुमानगढ़ी को शामिल किया गया है।

इन स्टेशनों से मिलेगी ट्रेन, किराया क्या होगा?

श्रद्धालु आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस स्टेशनों से बैठ व उतर सकते हैं। इसमें इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) का किराया 19,110 रुपये, स्टैंडर्ड श्रेणी (थ्रीएसी) का 31,720 रुपये और कम्फर्ट श्रेणी (टूएसी) का किराया 41,980 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। बच्चों के लिए किराए में विशेष छूट भी दी गई है।

रहने, खाने व भ्रमण की सुविधा मिलेगी

यात्रियों के रहने, शाकाहारी भोजन और स्थानीय भ्रमण के लिए बसों की व्यवस्था शामिल है। बुकिंग के लिए ईएमआइ की भी सुविधा है। बुकिंग प्रयागराज जंक्शन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय, लखनऊ स्थित पर्यटन भवन कार्यालय अथवा वेबसाइट से की जा सकती है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जा रही है।

बुकिंग के लिये इन मोबाइल नम्बरों पर कर सकते हैं सम्पर्क
9236391908, 8287930908, 9305111763, 8595924294, 8595924299, 8287930926, 8595924293

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें