बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कल होगा विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

गाज़ियाबाद। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में गाज़ियाबाद में एक प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन शनिवार, 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर होगा।

वीएचपी के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने जारी एक बयान में सभी राष्ट्रभक्तों और सनातनियों से अपील की है कि वे इस कायरता पूर्ण हमले के खिलाफ एकत्र होकर आवाज उठाएं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपना है।

तय कार्यक्रम के अनुसार, सभी उपस्थित लोग सुबह 9:30 बजे आर डी सी निकट केनरा बैंक के सामने (फ्लाइओवर के नीचे) एकत्र होंगे। इसके बाद ठीक 10 बजे एक प्रदर्शन यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय की ओर प्रस्थान करेगी।

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सभी से व्यापक संख्या में उमंग और समर्थन की अपेक्षा की गई है, ताकि इस गंभीर मुद्दे के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर