नानपारा/ बहराइच l हाड़ा बसहरी में विराट श्री राम महायज्ञ एंव संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है जो आगामी 4 फरवरी से 12 फरवरी तक होगा । अयोध्या धाम से पधारे हुए संत सुधीर दास महाराज आचार्य नंदलाल मिश्रा अयोध्या धाम श्री सुनील शास्त्री अयोध्या धाम योगेश शास्त्री आशीष शास्त्री व अन्य संत महात्माओं ने आज हाड़ा बसहरी से काग भूसुंडी सरयू घाट तक कलश शोभायात्रा निकालकर महायज्ञ का श्री गणेश किया है।
कलश शोभा यात्रा के मौके पर सैकड़ो महिलाएं और बुजुर्गो तथा बच्चों ने भाग लिया यात्रा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए कस्बा इंचार्ज ओमप्रकाश बर्मा सिपाही अजीत सिंह ,विनय चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराया गया महायज्ञ के मुख्य यजमान अनंत राम तिवारी राम विनायक शुक्ला रामकृष्ण तिवारी मैथिलीशरण तिवारी बुद्धसागर शुक्ला विनोद द्विवेदी चंद्रमणि द्विवेदी आलोक द्विवेदी निरंजन शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी दिवाकर द्विवेदी आदि भक्त कलश यात्रा शामिल रहे।