
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अपने इन्स्टाग्राम पर जिम के कुछ वीडियो पोस्ट किये, जिनमे उन्हें हाई जम्प का अभ्यास करते और जिम में अन्य एक्सरसाइज करते देखा जा सकता हैं। “काम में मेहनत करना आपकी पसंद नहीं, यह एक जरुरत होनी चाहिए ताकि आप बेहतर कर सके #keeppushingyourself,” विराट ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा।
https://www.instagram.com/p/B713u80lMec/?utm_source=ig_embed
विराट के इस वीडियो की तारीफ़ हरभजन सिंह ने भी की और कमेंट में ‘वाह’ लिखा।
विराट फिलहाल भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है जहाँ वह इस समय 5 मैचों की एक टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। यह सीरीज 24 जनवरी से शुरू हुई थी जिसके पहले दो मुकाबले ऑकलैंड में खेले गए थे और इन दोनों ही मैचों को जीतकर भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली हैं।
सीरीज का अगला मुकाबला अब बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जहाँ भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम करने और न्यूजीलैंड इस सीरीज को बचाने की कोशिश करने मैदान पर उतरेगी।















