
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से पहला मैच खेलते ही इतिहास रच दिया। आंध्रा के खिलाफ मैच में दिल्ली का पहला विकेट गिरने के तुरंत बाद मैदान पर उतरे कोहली ने अपने पहले ही चौके से लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे कर लिए। बता दें, इस खास उपलब्धि के लिए कोहली को सिर्फ एक रन की जरूरत थी।
सचिन तेंदुलकर के क्लब में विराट
विराट कोहली अब लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था, जिनके नाम लिस्ट-ए में 21,999 रन दर्ज हैं। कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ 9वें बल्लेबाज बने हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- ग्राहम गूच – 22,211
- ग्रीम हिक – 22,059
- सचिन तेंदुलकर – 21,999
- कुमार संगकारा – 19,456
- विवियन रिचर्ड्स – 16,995
- रिकी पोंटिंग – 16,363
- गॉर्डन ग्रीनिज – 16,349
- सनथ जयसूर्या – 16,128
- विराट कोहली – 16,003*
मैच अपडेट: दिल्ली बनाम आंध्रा
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के इस मुकाबले में आंध्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर में आंध्रा ने 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए। रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 122 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने 5 और प्रिंस यादव ने 3 विकेट झटके।















