
बुलंदशहर। बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत से नाराज़ दबंग भूमाफियाओं ने युवक पर जानलेवा हमला किया है। दबंगों ने लाठी-डंडों और लात घूंसो से शिकायतकर्ता की सरेआम पिटाई की है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दबंगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामला बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय के बाहर का बताया जा रहा है। पीड़ित के पिता ने ज़मीन कब्जाने वाले भू-माफियाओं से बेटे की जान को खतरा बताया है। औरंगाबाद के पूर्व चैयरमेन राजकुमार उर्फ राजू पर भी घटना में शामिल होना का आरोप लगाया गया है। दबंग भूमाफियाओं द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।