
जालौन। कालपी तहसील क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ के पास हाईवे पर एक युवक वनकर्मी की वर्दी पहनकर अपने आप को वन विभाग का कर्मचारी बता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति लंबे समय से हाईवे पर अवैध कटान का कार्य कर रहा है, जिसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में कालपी क्षेत्र में अवैध कटाई का कार्य करवा रहा था। युवक फर्जी वर्दी पहनकर क्षेत्र में लोगों पर दबाव बना रहा था। आज यह युवक हाईवे पर पहुंचकर अवैध उगाई कर रहा था। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि हाईवे पर एक फोर व्हीलर गाड़ी रोककर युवक उससे बातचीत कर रहा है। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्दी पहनकर यह क्षेत्र में अवैध कटाई करवा रहा है। युवक फर्जी वर्दी पहनकर लोगों पर दबाव बना रहा था और किसी व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो में युवक दावा कर रहा है कि उसका नाम अशोक है और वह कालपी रेंज में तैनात है।
वन रेंज अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि युवक के पिता कालीचरण वन विभाग में वन कर्मचारी थे, लेकिन उनकी मौत के बाद इसका विभाग में कोई संबंध नहीं है। यदि युवक इस प्रकार का कार्य कर रहा है, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।