Viral News : सड़क पर ‘पापा की परी’ का ड्रामा, ‘नो पार्किंग’ जोन में खड़ी की थी स्कूटी, ट्रैफिक पुलिस से छुड़वाने के लिए किया ये काम

Viral News : आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग सड़क किनारे, खासकर ‘नो पार्किंग’ वाले क्षेत्रों में जानबूझकर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, भले ही वहां पार्किंग की मनाही हो। ऐसी ही एक घटना में, एक लड़की की स्कूटी ‘नो पार्किंग’ क्षेत्र में खड़ी होना भारी पड़ गया।

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने चुपके से आकर उसकी स्कूटी जब्त कर ली। जैसे ही लड़की को यह पता चला, वह तुरंत गाड़ी के पास पहुंची और बच्चों की तरह जोर-जोर से रोने लगी। उसकी इस हरकत को देख कर मौके पर मौजूद लोग हंसने लगे, और पुलिस कर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कई बाइक और स्कूटर्स को ले जा रही थी, उसी में एक लड़की की स्कूटी भी थी। जैसे ही लड़की ने यह देखा, वह दौड़कर गाड़ी के पास पहुंची और अपने को रोते-धोते दिखाने लगी। उसने अपनी स्कूटी पकड़कर खड़ी कर दी और पुलिस से उसे छोड़ने की गुहार करने लगी। उसकी दोस्त भी उसे समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।

सबसे मजेदार तब हुआ जब लड़की को रोता देख पुलिसवाले हंसने लगे। वे हंसते-हंसते ड्राइवर को आगे बढ़ने का इशारा कर रहे थे, लेकिन लड़की अपनी स्कूटी नहीं छोड़ रही थी। अंत में, पुलिस वालों का दिल पिघला और उन्होंने उसकी स्कूटी छोड़ दी।

यह भी पढ़े : मैंने 6 महीने में इकट्ठा किए सबूत! चुनाव आयोग पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘संविधान की कसम खाई है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल