
कोलकाता। वोटर सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई को लेकर एक बार फिर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तनाव फैल गया है। दक्षिण 24 परगना के बासंती में सुनवाई केंद्र पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई, वहीं ढोलाहाट में सड़क जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर, हुगली के पोलबा इलाके में ‘फॉर्म-7’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग इलाकों, खासकर दक्षिण 24 परगना में हालात तनावपूर्ण हो गए और कई जगहों पर राज्य सड़कों को जाम कर दिया गया।
एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही इसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि एसआईआर के नाम पर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। सुनवाई के नोटिस भेजकर घंटों लाइन में खड़ा रखा जा रहा है और बेवजह पूछताछ की जा रही है।
बासंती के बीडीओ कार्यालय में, जहां एसआईआर का सुनवाई केंद्र स्थित है, मंगलवार सुबह अचानक बवाल मच गया। आरोप है कि नोटिस भेजकर लोगों को बुलाया जा रहा है और घंटों तक उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसी नाराजगी के चलते एक समूह ने बीडीओ कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। काफी देर तक सुनवाई केंद्र के भीतर हंगामा चलता रहा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसआईआर में कथित उत्पीड़न के विरोध में बसंती राज्य सड़क को जाम कर दिया। सुबह करीब दस बजे से लगभग एक घंटे तक सड़क अवरुद्ध रही, बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
दक्षिण 24 परगना के ही ढोलाहाट इलाके में भी इसी तरह का विरोध देखने को मिला। सुबह नौ बजे से मादारपाड़ा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर ढोलाहाट–रामगंगा रोड को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इसके चलते यातायात ठप हो गया और स्कूल जाने वाले छात्र, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और मालवाहक वाहन लंबे समय तक फंसे रहे। बाद में ढोलाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम हटवाया।
उधर, हुगली जिले के पोलबा के आलिनगर इलाके में ‘फॉर्म-7’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से नहीं, बल्कि जबरन ‘फॉर्म-7’ जमा कराकर एसआईआर सूची से आम मतदाताओं के नाम कटवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी आरोप को लेकर आलिनगर और भोगाछी इलाकों में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क जाम किया।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी इलाकों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।










