पटना में BPSC अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज : कई छात्र घायल

पटना : बिहार में BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार महीनों से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों ने सोमवार को एक बार फिर राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया। इस बार अभ्यर्थी सीधे मुख्यमंत्री आवास (CM House) का घेराव करने पहुंचे, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

प्रदर्शन के दौरान जैसे ही छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े, पटना पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की। चेतावनी के बावजूद जब छात्र नहीं हटे, तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती नजर आ रही है। तख्तियां लिए भागते छात्रों के चेहरों पर डर और नाराजगी साफ दिख रही है। इस लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की खबर है।

भीषण गर्मी में डटे रहे छात्र

मई महीने की तेज गर्मी और धूप के बावजूद छात्र अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि “हमें बार-बार गर्दनीबाग जाकर प्रदर्शन करने को कहा जाता है, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसे में हम अपनी बात सीएम तक कैसे पहुंचाएं?”

क्या हैं BPSC अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें?

  1. सप्लीमेंट्री रिजल्ट को तत्काल जारी किया जाए।
  2. यदि रिजल्ट तैयार है, तो सरकार इसे रोके क्यों हुए है?
  3. बार-बार वैकेंसी निकलने के बावजूद सीटें खाली रह जाती हैं, इसका समाधान किया जाए।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है और योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर दरकिनार किया जा रहा है।

सरकार की चुप्पी से नाराज़ छात्र

अभ्यर्थी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनसे मिलकर उनकी समस्याएं सुनें, लेकिन अब तक किसी भी उच्चस्तरीय प्रतिनिधि ने उनसे सीधा संवाद नहीं किया है। इससे छात्रों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

प्रशासन की सफाई

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि “CM हाउस एक संवेदनशील इलाका है, जहाँ धारा 144 लागू होती है।” प्रदर्शनकारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने नहीं मानी, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें