
मीरजापुर : राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री शनिवार को मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचे और विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन किया। तीर्थ पुरोहित पं. धीरज मिश्र द्वारा दर्शन-पूजन संपन्न कराया गया।
आयुक्त ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि शक्ति पीठों में मां विंध्यवासिनी धाम का विशेष महत्व है। एक ओर मां गंगा और दूसरी ओर विंध्य पर्वत शृंखला इस पूरे क्षेत्र को सुरम्य बनाती है। यहां काली खोह और अष्टभुजा देवी का भी धाम स्थित है। विंध्यवासिनी, काली खोह और अष्टभुजा धाम मिलकर आध्यात्मिक त्रिकोण का निर्माण करते हैं। साधना की दृष्टि से यह सिद्ध क्षेत्र है। नवरात्र के दौरान यहां साधक विशेष अनुष्ठान करते हैं और दूर-दूर से दर्शनार्थी यहां पहुंचते हैं।
विंध्यवासिनी धाम को नव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए 2021 में कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था। आधुनिक सुविधाओं के साथ सुगम आवागमन के लिए गलियों का कायाकल्प किया गया है। यहां चार प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मुख्य मंदिर के चारों ओर पचास फीट चौड़ा परिक्रमा पथ बनाया गया है, जिसका निर्माण पूर्ण हो चुका है।
मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर एवं विंध्य कॉरिडोर निर्माण के साथ-साथ काली खोह, अष्टभुजा मंदिर और त्रिकोण मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण का कार्य पूरे त्रिकोण तीर्थ क्षेत्र को सुविधा संपन्न और आकर्षक बना रहा है।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव