ग्रामीणों का अल्टीमेटम : बैंक शिफ्ट हुआ तो बंद करेंगे 3000 खाते

कानपुर देहात। सरवनखेड़ा ब्लॉक के नाही ज्यूनिया गांव में बैंक के भवन स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है। बुधवार को ग्रामीणों ने बैंक के गेट का ताला नहीं खोलने दिया। कर्मचारी बैरंग वापस हो गए। ग्रामीणों की मांग है कि बैंक गांव से दूर सूनसान स्थान पर स्थानांतरित न की जाए। सूचना पर बैंक के सिक्योरिटी अफसर और एलडीएम पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। फिलहाल गांव के लोगों मेें बैंक स्थानांतरण को लेकर आक्रोश है।
नाही ज्यूनियां गांव में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा को सूरजपुर ग्राम सभा के एक खेत में बने भवन पर स्थानांतरित करने की तैयारी है। ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक कर्मियों ने सांठगांठ करके दूसरी ग्राम सभा के सूनसान स्थान पर बने एक मकान में बैंक ले जाने का षणयंत्र रच लिया। खाताधारकों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को एलडीएम राकेश कुमार पहुंचे। करीब तीन हजार से अधिक खाता धारकों ने एक साथ खाता बंद करने के बात एलडीएम से कही। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बैंक जहां शिफ्ट करने की तैयारी है वो बेहद सूनसान स्थान है। उसके आसपास दो किमी तक कोई आबादी नहीं है। सूनसान रास्ते से बैंक जाना पड़ेगा। इससे खाताधारकों के साथ अक्सर लूटपाट का खतरा बना रहेगा। वहीं बैंक की भी सुरक्षा को लेकर खतरा रहेगा। हालाकि मंगलवार को पहुंचे पुलिस और राजस्व विभाग के अफसरों ने भी नए भवन को देखने के बाद सुरक्षा के लिहाज से चिंता जाहिर की थी। आशीष सिंह, राजीव सिंह, राजेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, शुभभ सिंह आदि ने बताया कि बैंक स्थानांतरण रोके जाने तक विरोध जारी रहेगा। कहाकि अगर अफसरों ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन तेज होगा। एलडीएम राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता की गई है। पूरे मामले से बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। वरिष्ठ अफसरों के निर्देशानुसार ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर