पावकी देवी कॉलेज में गणित प्रवक्ता पद की मांग पर ग्रामीणों का धरना

नरेंद्रनगर (टिहरी)। राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी में गणित विषय के प्रवक्ता पद की स्वीकृति की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।

35 वर्षों से लंबित मांग

विकास चंद्र रयाल ने कहा कि पावकी देवी इंटर कॉलेज को खोले हुए 35 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक कॉलेज में गणित विषय के प्रवक्ता का पद स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से छात्र-छात्राओं के हित में इस विषय के प्रवक्ता पद की स्वीकृति की मांग कर रही है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

छात्रों की पढ़ाई में रुकावट

गजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान समय में कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या 378 है, लेकिन इंटर स्तर पर गणित विषय का कोई प्रवक्ता नहीं है। इसके कारण छात्र-छात्राओं को गणित की पढ़ाई में समस्या आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गणित के प्रवक्ता पद की स्वीकृति नहीं दी जाती, तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

धरने में शामिल लोग

इस मौके पर कई क्षेत्रीय नेता और ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें वाचस्पति रयाल, बलवीर सिंह कबसूड़ी, रमेश पुंडीर, लोकेंद्र सिंह, शिव शंकर रयाल, रमेश जेठूरी, सुनील दिकोला, गोविंद सिंह तेजपाल राणा, मेहर सिंह, नितिन जेठूरी, जगवीर सिंह, हरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह और गोपाल सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

आंदोलन का भविष्य

ग्रामीणों ने इस धरने के माध्यम से प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई। उनका कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे और उग्र कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर