भास्कर समाचार सेवा
शहजादनगर/रामपुर। खराब हैंडपंप को लेकर चमरौआ विकास खंड की है जहाँ ग्राम पंचायत दनियांपुर शंकरपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने एक माह से हैंडपंप खराब होने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने खराब पड़े हैंडपंप की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शंकरपुर के इस चौराहे पर पीछे कई हफ्ते से दो हैंडपंप खराब पड़े हैं। इससे उन्हें पेयजल को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शंकरपुर चौराहे पर लगभग 100 दुकानदार हैं ऐसी भीषण गर्मी में उन दुकानदारों को भी बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है उन्होंने बताया कि खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत के लिए गांव के प्रधान व सचिव को कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। इससे ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस ओर खंड विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खराब पड़े हैंडपंप की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर अरविंद लौधी, बुद्धसेन, शीशपाल, गोलू सिंह, रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर