देशी शराब की दुकान खोलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  • ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान पर जड़ा ताला
  • शराब दुकान के पास ही विद्यालय और नवनिर्मित मंदिर है

सादात गाजीपुर। कटयां चट्टी के निकट पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के पास मंगलवार से देशी शराब की दुकान खोले जाने पर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान पर ताला जड़ते हुए सेल्समैन को भगा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इसे अन्यत्र अथवा पूर्ववत स्थान पर खोला जाय। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराते हुए आबकारी विभाग और अधिकारियों से शिकायत करने को कहा।जानकारी के अनुसार इस बार देशी शराब की दुकान का ठेका दूसरे को मिला है। इसके कारण नए अनुज्ञापी ने पुराने स्थान से हटाकर नए जगह पर दुकान खोला है। यह दुकान हाईवे पर कटयां चट्टी के निकट और पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के बिल्कुल करीब होने पर ग्रामीणों ने खासतौर पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामवासी सुनीता, सविता, ममता देवी, मनीषा, धनमती, मंजू, प्रियंका, मुस्कान, रेखा, किरन, प्रेमा, आरती, अजय राय, चंद्रशेखर, उमाशंकर, सीताराम यादव, बाबूलाल, प्रद्युम्न, राहुल सिंह, अरविंद, विजय, दीनदयाल यादव, गोलू गौड़ सहित काफी संख्या में लोगों ने विरोध जताते हुए दुकान पर ताला जड़ दिया। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के हेडमास्टर रमेश राय और सहायक अध्यापक अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। शराब दुकान के पास ही विद्यालय और नवनिर्मित हनुमान मंदिर स्थापित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के निकट देशी शराब की दुकान होने से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। हर समय रास्ते में शराबियों का जमावाड़ा होने से शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों को दिक्कत होगी। ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान को दूसरे स्थान पर संचालित करने की मांग की है। मामले की सूचना पर दोपहर बाद आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सरोज ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई