
- रास्ते को जाम कर मोरंग माफियाओ के खिलाफ नारेबाजी कर हुआ प्रदर्शन
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल मोरंग खदान संचालक द्वारा मनमानी पूर्वक किसानों के खेत से रास्ता बना मोरंग लदे ओवरलोड वाहनों का परिवहन कराये जाने को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने खदान संचालक की मनमानी व दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल की संयुक्त टीम के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान नाराज किसानों ने महिलाओं के साथ खदान के रास्ते को जाम कर जिम्मेदार, खनन व जिला एवं तहसील प्रशासनिक समेत खदान संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज किसानों ने मोरंग के वाहनों का परिवहन रोक दिया, जिसकी खबर खदान संचालक को लगी तो हड़कम्प मच गया, जिसने किसानों व महिलाओं द्वारा खदान का रास्ता रोके जाने की सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों व संगठन की महिलाओं को समझा बुझाकर रास्ता खोलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने, जो कि मौके पर जिला स्तरीय उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को बुलवाए जाने की जिद पर अड़े रहे, जिसकी खबर पुलिस कर्मियों ने तहसील व जिला स्तरीय उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को दिया, जिन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों व सांगठिक महिलाओं को शीघ्र ही समस्या निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया, जिस पर वह मान गये।
हालांकि नाराज किसानों खासकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने जिम्मेदार अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अथवा कोताही बरतने की दशा में आगामी दिनों में सड़कों में उतर बड़े आंदोलन के लिए भी चेताया। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उक्त खदान का लगभग चार से पांच घण्टे तक रास्ता पूरी तरह बाधित रहा, रास्ते मे मोरंग लोड वाहनों का आवागमन ठप होने से रास्ते समेत खदान तक मोरंग लोड व खाली छोटे बड़े वाहनों का कई किलोमीटर तक रेला लग गया, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन के दौरान भारी असुविधाओं का भी सामना करना पड़ा।
प्रदर्शकारियों में कमला, पूजा, सुमन, सरला, किरन, नीलम, विजमा, मनोरमा, कलावती, विद्यावती, सुरेश, महेश, रामराज, राजाराम, धनपत, दिनेश, रामचन्द्र, गुलाब आदि लगभग डेढ़ सैकड़ा क्षेत्रीय किसान व सांगठनिक महिला पदाधिकारी व कार्यकत्री शामिल रहीं।