राशन कार्ड से वंचित ग्रामीणों ने तहसील घेराव की दी चेतावनी

भाटपार रानी, देवरिया: रहीमपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक आयोजित कर अपनी राशन कार्ड संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील घेराव की रणनीति बनाई। ग्रामीणों का आरोप है कि कई सालों से उनके राशन कार्ड काट दिए गए हैं, जिसके कारण वे राशन प्राप्त करने से वंचित हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के नेता साधुशरण ने कहा, “रहीमपुर के दर्जनों ग्रामीणों का राशन कार्ड कुछ वर्षों से काटा गया है और अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।”

ग्रामीणों ने 1 फरवरी 2025 को तहसील का घेराव करने की घोषणा की और कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे एक जोरदार आंदोलन करेंगे। साधुशरण ने यह भी कहा कि किसान सभा गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों के हनन को बर्दाश्त नहीं करेगी।

बैठक में मु० मुस्ताक, अशरफ अली, उपेन्द्र श्रीवास्तव, मकदूम, राम प्रवेश शर्मा, शुकुर अंसारी, मु० सगीर, मंसूर, मु० यूसुफ, मुख्तार, बंका गुप्ता, मु० कासिम, आजम, निशार, मु० तैय्यब, शमीम, गुलाब और आस मुहम्मद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन