ग्रामीणों की मांग- नई अंबेडकर मूर्ति लगने के साथ गांव में लगे CCTV कैमरे

महराजगंज : जिले में ग्रामीणों की मांग है कि भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं। महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक बाजार, बैजनाथपुर कला गांव स्थित मस्जिद के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात अराजक तत्वों ने रात के समय क्षतिग्रस्त कर दिया था।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से नई मूर्ति लगाने, लाइट और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो सके। ग्रामीणों में गुलाबी देवी, गुड्डी देवी, प्रतिमा देवी, गोदावली देवी, अंजनी देवी, सुनीता देवी, सोनरावती देवी, कर्मवीर, अरविंद, हरिकेश, हरेंद्र, धर्मवीर, आशीष, राजेश सहित अन्य लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं।

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय, बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार और ग्राम प्रधान भीमसेन के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर तैनात रही। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मूर्ति का क्षतिग्रस्त होना बच्चों द्वारा खेलते समय गेंद से हुआ है। उन्होंने बताया कि तुरंत नई मूर्ति लगवाई जा रही है और उसके पास लाइट व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की हताहत होने की सूचना नहीं थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल