जरवलरोड-रेवढ़ा मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, PWD के खिलाफ प्रदर्शन

बहराइच : जरवलरोड-रेवढ़ा संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर आज क्षेत्रीय जनता का आक्रोश फूट पड़ा। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने एकजुट होकर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ सांकेतिक नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि यह सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो गई है। इसकी दुर्दशा के कारण लगभग 30 से अधिक गांवों के निवासियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से सड़क की कोई मरम्मत नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों का सब्र अब जवाब देने लगा है।

प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी बहराइच और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र नए सिरे से शुरू कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी लोकतांत्रिक तरीके से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर ग्रामवासी हंसबहादुर सिंह, संतबख्श यादव सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल