
भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पेट्रोल पंप की फाइल को पास करने के नाम पर एक ग्रामीण से सामाजिक वानिकी कार्यालय में मोटी रकम मांगी जा रही है। इतना ही नहीं ग्रामीण को लगातार एक साल से एनओसी के लिए परेशान किया जा रहा है।
प्रभागीय निदेशक कार्यालय में लगातार चक्कर लगा रहे ग्रामीण से जानकारी करने पर आक्रोश फूट पड़ा। थाना बिलसंडा क्षेत्र के ईट गांव निवासी शंकर लाल पुत्र रामस्वरूप ने प्रभागीय निदेशक कार्यालय में एक कर्मचारी पर एनओसी की फाइल के लिए 50,000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। शंकर लाल ने बताया कि उन्हें आरक्षित कोटा ओबीसी के तहत पेट्रोल पंप लगाने की स्वीकृति मिली है और पेट्रोल पंप लगाने के लिए विभिन्न विभागों से एनओसी मिल चुकी है। लेकिन सामाजिक वानिकी कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी फाइल पास करने के लिए मोटी रकम मांग रहा है।
शंकर लाल ने बताया कि उन्हें फाइल के लिए करीब एक साल से चक्कर काटने पड़ रहे हैं, और अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जनपद में एंटी करप्शन की कार्यवाही के बावजूद सरकारी दफ्तरों में खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है।