
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोडा गांव में प्लॉट के विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। लिहाजा गांव के लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया। जब दो पक्षों ने आधा दर्जन से अधिक फायरिंग कर दहशत फैलाने का कार्य किया। फिलहाल फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मगर गांव में अचानक से फायरिंग से दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लिहाजा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने 8 नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अन्य की तलाश कर रही है। चश्मदीद के अनुसार बताया जा रहा है कि एक प्लॉट को एक पार्टी द्वारा दिखाया गया था, तो वहीं दूसरी पार्टी द्वारा इसका विरोध किया गया । हालांकि पूर्व प्रधान फकरु पक्ष और दूसरा पक्ष आबिद उस प्लॉट को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। जिसे लोगों ने शांत कर दिया। मगर एक बार फिर दोनों पक्षों द्वारा रात्रि में लाठी डंडे लेकर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन से अधिक फायरिंग की गई। गनीमत रही की फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ और गांव में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। यहां तक की लोगों ने अपने घरों के दरवाजे भी बंद कर लिए, किसी अन्य के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची इस बीच सभी लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। एसीपी लिपि नगायच ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोडा गांव में प्लॉट के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि दोनों पक्षों के आठ नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ चौकी प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। गनीमत रही की कोई घायल नहीं है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। नामजद आरोपियों में फकरु, अकरम, सलाम, जफरयाब, फरमान, मोनिश, दानिश, आबिद और तीन-चार अज्ञात व्यक्ति है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सेना की तीन आतंकियों से मुठभेड़