विकासनगर: सरकार की 250 बीघा जमीन को भूमाफियाओं से कराएंगे मुक्त: नीरज

विकासनगर। ग्राम पंचायत चांदचक के ग्राम प्रधान ने विकास कार्य किए हैं। समाजसेवी नीरज कश्यप ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर प्रधान की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत में लगभग छह करोड की लागत से पानी की टंकी बनाई है, जिससे ग्रामवासियों को भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है। पंचायत में जल्द ही स्टेडियम बनाया जा रहा है, जिससे पंचायत के युवाओं की खेल प्रतिभाग निखरेगी।

नीरज ने कहा कि उनकी पंचायत में 75 प्रतिशत लोगों के पास आवास हैं। जिन लोगों को आवास नहीं मिला, उन्हें जल्द ही आवास दिलवाया जाएगा। कहा कि पूरी पंचायत को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया था। उनकी पंचायत में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया है।

अभी भी 250 बीघा सरकारी जमीन पर कुछ दबंगों का कब्जा है, जिससे वह प्रदेश के सीएम से मिलकर भूमाफियाओं से सरकार की भूमि को मुक्त कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पंचायत को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों से पंचायत डरने वाली नहीं है। यदि पंचायत के प्रधान को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें