विकासनगर: वन विभाग की टीम को देखकर दो आरोपी मौके से फरार

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग की टीम ने 22 नग देवदार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी मौका देखकर फरार हो गए। टीम ने वन अधिनियम संरक्षण के तहत मुकदमा दर्ज किया।

डीएफओ चकराता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि जंगल में अवैध कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन लोग अवैध कटान कर रहे हैं। टीम को देखते हुए दो लोग फरार हो गए, जबकि सुरपन भारती पुत्र विष्णु भारती ग्राम मरलेव तहसील कालसी को मौके पर ही दबोच लिया गया।

मौके से राकेश और खुशीराम फरार हो गए। उप प्रभागीय वनाधिकारी चकराता ज्वाला प्रसाद ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है कि कौन-कौन इसमें सलिप्त हैं। अवैध कटान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें