
विकासनगर। बुधवार को ग्राम पंचायत फतहपुर और कटापत्थर में जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल उत्सव सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान और क्षेत्र पंचायत प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जल संरक्षण की उपयोगिता पर गहनता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन पीने के पानी की कमी होती जा रही है। इसका मुख्य कारण अंधाधुंध शहरीकरण एवं पौधारोपण के प्रति लोगों की उदासीनता है। प्राकृतिक जल स्रोतों एवं उसके आसपास सीमेंट का कार्य करने से भी प्राकृतिक जल स्रोत समाप्त हो रहे हैं। प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए पक्के सीमेंटेड कार्य को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
इस अवसर उन्होंने प्राकृतिक जल स्रोतों के निकट पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज, प्रधान तृप्ता सैनी, उपप्रधान किशोर राणा, रविंद्र सैनी, दिलीप सिह चौधरी, आज्ञाराम सैनी, मुकेश बहुगुणा सहायक अभियंता, सुरेंद्र श्रीकोटी अपर सहायक अभियंता आदि उपस्थित रहे।















