विकासनगर: शीशमबाड़ा प्रकरण में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी


विकासनगर। भाजपा नेता खालिद मंसूरी ने हाल ही में शीशमबाड़ा में भूमाफियाओं द्वारा करोड़ों की राज्य सरकार और ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द वुर्द किए जाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। इसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने तहसीलदार की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर दी है, जिससे भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया। भूमाफियाओं ने भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर से की है।

खालिद मंसूरी ने कहा कि उन्होंने शीशमबाड़ा में राज्य सरकार और ग्राम समाज की भूमि को बचाने का जो बीड़ा उठाया है, उससे पूरा किया जाएगा। यदि प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं कि तो मजबूरी में उन्हे कोर्ट की शरण लेने पड़ेगी। उधर इस संबध में एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें